जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमंडल
में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां कंगेहन के शिव मंदिर के बाहर सोमवार सुबह अज्ञात व्यक्ति एक नवजात शिशु को जिंदा रख गया होगा , लेकिन ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने बाहर एक कम्बल रखा देखा। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बरडाम पंचायत के उपप्रधान सुनील राणा को दी। उपप्रधान ने तुरंत मौके पर पहुंचे और कम्बल में लिपटे बच्चे को देखा तो वो मृत था। सुनील राणा ने इसकी सूचना आलमपुर पुलिस चौकी को दी।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए उपप्रधान सुनील राणा ने बताया कि शिशु नवजात है और संभवता सुबह ही उसे रखा गया है, क्योंकि जिस कम्बल में उसे लपेट गया था वो गीला नहीं हुआ था जबकि रात से ही बारिश जारी है। मंदिर में शिशु छोड़ने की खबर मिलते ही यहां भारी संख्या में लोग पहुंच गए।
नवजात बच्चे को रूईं में लपेटा गया था, उसके बाहर कुछ कपड़े व डबल कम्बल भी था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि नवजात जब यहां रखा होगा तो वह जिंदा होगा लेकिन ठंड से उसकी मौत हो गई होगी।
वहीं पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है कि आखिर कौन इस बच्चे को इस हालत में छोड़ गया। वहीं स्थानीय लोग मासूम की मौत के दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।