शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार का बार बार अपने फ़ैसले पलटने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी वजह से सरकार की छवि आम जन मानस में पलटू सरकार बन चुकी है। दरअसल सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही अधिसूचना जारी करअगामी बजट सत्र पर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी थी। आदेशों में आपात स्थिति में ही तबादला करने के आदेश दिए गए थे लेकिन महज 4 दिन भी नही बीते की जयराम सरकार ने अपने फैंसले से पलटी मारते हुए 6 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए गए। इन एचएएस अधिकारियों में राजीव कुमार, अक्षय शूद, विक्रम महाजन, गुरमीत सिंह चीमा, धर्मपाल, आशिम शूद शामिल है। जिसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि जब जयराम सरकार अपने फैसले से पलटी है इससे पहले भी जयराम सरकार कई बार अपने फैसले से पलट चुकी है जिससे लोगों के बीच में सरकार की छवि सही नहीं बन रही है हालांकि यहां सरकार का अंतिम वर्ष हैं इसके अलावा बजट सत्र भी शुरू होने वाला है।