Document

मणिकर्ण घाटी के जरी में टैक्सी कार में हुआ जोरदार धमाका, लोग सहमे

मणिकर्ण घाटी के जरी में टैक्सी कार में हुआ जोरदार धमाका, लोग सहमे

कुल्लू|
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी में शुक्रवार रात आसपास के लोग उस समय सहम गए जब एक जोर के धमाके की आवाज़ सुनी। धमाका इतने जोर का था कि इसकी आवाज घाटी के पांच किलोमीटर क्षेत्र तक सुनी गई। बताया जा रहा है कि एक टैक्सी कार में जोरदार धमाका हुआ है।

kips

बताया जा रहा कि विस्फोट में एक टैक्सी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है।

सूचना मिलने के बाद एएसपी कुल्लू सागर चंद और डीएसपी मोहन रावत कुल्लू रात दो बजे मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस गाड़ी में यह हादसा हुआ वह स्थानीय गाड़ी थी और दो माह से खड़ी थी| फोरेंसिक टीम मौके पर जाँच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube