धर्मपुर थाना के अंतर्गत चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में प्रियाशु निवासी सब्जी मंडी कथेड़ सोलन, अंकित निवासी सब्जी मंडी कथेड़ सोलन व योगेश निवासी बजड़ोल को गिरफ्तार किया गया है। मोहन लाल निवासी गांव खील जासली क्यार, कुमारहट्टी ने शिकायत दर्ज किया कि 24 जनवरी को दिन के समय इसके मामा का लड़का हनी इसके घर आया। जिसके साथ दो अन्य लड़के भी थे। उस समय घर पर इसकी पत्नी सोनिका अकेली ही थी।
हनी ने इसकी पत्नी से कहा की इन्हें भूख लगी है। जिस पर वह खाना बनाने रसोईघर चली गई। इसी दौरान हनी ने जाते हुए कहा कि वह लेट हो रहे है और खाना नहीं खाएंगे तथा घर से निकल गए। 25 जनवरी दिन के समय जब इसकी पत्नी सोनिका देवी घर की सफाई कर रही थी, तो गहने का डब्बा बेड के नीचे से निकला जो चैक करने पर खाली पाया। जिसमे से सोने के आभूषण गायब थे। इसने आसपास घर मे अल्मारी मे ढूंढा जो कहीं न मिले। इसे पूरा विश्वास था कि गहने हनी व उसके दोस्त चुरा कर ले गए है ।
इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज करवाया गया। पुष्ठि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि चोरी के इस मामले में प्रियांशु निवासी सब्जी मण्डी कथेड़ सोलन,अंकित निवासी सब्जी मण्डी कथेड़ सोलन व योगेश निवासी बजड़ोल गिरफ्तार किया जाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।