Document

कुल्लू: अज्ञात असमाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान की मूर्ति तोड़कर व्यास में फेंकी

अज्ञात लोगों के द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को तोड़कर व्यास नदी में फेंका

कुल्लू|
जिला कुल्लू में अज्ञात असमाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान की मूर्ति को तोड़कर व्यास में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार गत शनिवार देर रात टापू के पास शनि मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा हनुमानजी की मूर्ति को तोड़कर व्यास नदी में फेंका गया।

kips

इस घटना की जानकारी सुबह जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और वहां पर आसपास के इलाके को खंगाला। पुलिस ने व्यास नदी में हनुमान की मूर्ति को देखा। बता दें कि इस मंदिर में मूर्ति की स्थापना 2014 को की गई थी और यहां पर आम दिनों विशेषकर शनिवार, मंगलवार के दिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं।

वही एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि आज सुबह पुलिस को टापू शनि मंदिर में हनुमान की मूर्ति तोड़ कर व्यास नदी में फेंकने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लोगों ने भी जिला प्रशासन से मांग की है मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि हर गतिविधि पर नजर रह सकें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube