हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के रामनगर में एक रिहायशी मकान में एलपीजी सिलिंडर फटने से आग भड़क गई। हादसे में मकान में रह रहे 10 लोग झुलस गए हैं। घायलों में दो दंपती और उनके छह बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अग्निकांड के सभी प्रभावित प्रवासी मजदूर हैं और यहां पर रेहडि़यां लगाते हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के योगेश कुमार और राकेश कुमार रामनगर में दो कमरों में किराये पर रहते थे। मंगलवार सुबह जब परिवार खाना खा रहा था तो गैस लीक होने से एलपीजी सिलिंडर में अचानक जोरदार धमाका हुआ और दोनों कमरों में आग लग गई। इससे दोनों परिवार आग की चपेट में आ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है।
हादसे में घायल सभी बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं। तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था, उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी थी।