Document

अर्की: सरकारी सीमेंट से घर बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दे दी दबिश, किया गिरफ्तार

हिमाचल में सीमेंट के दाम फिर बढ़ने से घर बनाना हुआ महंगा

जिला सोलन के अर्की में एक व्यक्ति को सरकारी सीमेंट से अपना आशियाना बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सरकारी सीमेंट के 22 बैग बरामद किए साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

kips1025

पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि विजय तनवर पुत्र मुन्शी राम निवासी गांव बसन्तपुर डा0 शहरोल त0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 अपने पुराने मकान के साथ लैंटर डाल रहा है जहां पर वह सरकारी सीमेंट का प्रयोग कर रहा है। उपरोक्त सूचना पर प्रभारी थाना ने विजय तनवर के मकान में दबिश दी जहाँ कुछ मजदुर सड़क के साथ ही मकान की उपरी मंजिल में मिक्चर से सिमेंट मसाला बनाकर लैंटर डाल रहे

पुलिस द्वारा चैक करने पर मिक्चर के समीप तीन बोरी सीमेंट भरी हुई प्रत्येक 50 कि0 ग्राम व एक बोरी आधी से ज्यादा खोली हुई जिससे कुछ सीमेंट निकाला गया पाया तथा साथ में गिनती करने पर इसी प्रकार के सफेद रंग के ‘22’ बोरु बरामद हुये जिन भरे हुये व खाली बोरु प्लास्टिक रंग सफेद के बाहर सभी पर NOT FOR SALE HP GOVERNMENT SUPPLY लिखा पाया गया ।

विजय तनवर उपरोक्त द्वारा इस प्रकार बिना बिल के सरकारी सीमेंट NOT FOR SALE HP GOVERNMENT SUPPLY को अपने निजी लैंटर निर्माण कार्य में चोरी का सीमेंट प्रयोग किया। इस सन्दर्भ में विजय तन्वर उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना अर्की मे अभियोग धारा 379,411 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube