Document

कोली समुदाय के लोगों का महज वोट बैंक के रूप में किया जा रहा इस्तेमाल,दून से स्वच्छ छवि के नेता को चुनाव में उतारेंगे

बद्दी।
प्रदेश कोली कल्याण बोर्ड के सदस्य बिमल किशोर रघुवंशी ने कहा कि आज कोली समाज राजनीति की उपेक्षा का शिकार हो कर रह गया है। वर्तमान में इस समुदाय की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति उपेक्षित होती जा रही है व कोली समुदाय के लोगों को महज वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है,जिसको लेकर कोली समाज में भारी रोष है।
वहीं दूसरी ओर हर समुदाय संगठित होकर सशक्त हो रहा है,जबकि कोली समुदाय के लोग स्वयं को उपेक्षित व हताश महसूस कर रहे है,ये बातें विमल किशोर रघुवंशी ने भटौली कला पंचायत में आयोजित दून क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस बैठक में दून क्षेत्र की की 23 पंचायतों के 60 से अधिक सक्रिय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में कोली समाज को संगठित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । चर्चा में भाग लेते हुए भटोली कला पंचायत के पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल ने संगठन को मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक किया व उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठित होने का मूल मंत्र दिया, जबकि सौड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान राम प्रकाश रनोट ने कहा कि अब समय आ गया है कि क्यों न दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ अपने समाज को संगठित किया जाए, क्योंकि आजादी के 75वर्षों बाद भी इस समुदाय को दून का प्रतिनिधित्व करने का मौका नही मिला है, जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है। वहीं नालका पंचायत के पूर्व प्रधान मेहर चंद ने कहा कि पार्टी कोई भी हो उन्होंने हमेशा कोली समुदाय के लोगो को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया,जिसका बिरादरी के लोगो में रोष है।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोली समुदाय से किसी स्वच्छ छवि व समाज सेवी व्यक्ति को चुनाव में उतारा जाएगा,जिसका निर्णय आगामी मार्च में होने वाली बैठक में किया जाएगा।
बैठक में दून कोली समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया ,जिसमे प्रधान बिमल किशोर रघुवंशी, उप प्रधान देवानंद तनवर,महा सचिव राम प्रकाश रनोट, सचिव मेहर चंद नाल्का, कोषाध्यक्ष सोहन लाल रघुवंशी, सह सचिव रामजी मलगन, मुख्य संरक्षक अच्छर पाल कौशल व देश राज चौहान के इलावा कार्यकारिणी सदस्य रामलोक , पुष्पेंद्र कुमार, संदीप तनवर को शामिल किया गया।

kips1025

इस अवसर पर राम प्रकाश रनोट, देशराज चौहान, विमल किशोर,अच्छर पाल कौशल, मेहर चंद, अशोक कुमार चौहान, बलदेव राज, सुरेंद्र पाल, सुभाष कुमार, करमचंद,ओम प्रकाश, बाबू राम, शिव राम, सोहन लाल रघुवंशी, शिवराम चौहान, रवि दत्त, लेख राम, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार जिस्ट, जोगिंदर सिंह, राजिन्दर कौंडल, परस राम कोंडी, रामलोक सौड़ी, राजेश कुमार, जीतराम, नरेंद्र पाल, सुरेश कुमार कुंजाहल, सोहनलाल रघुवंशी, सुरेंद्र कुमार, संदीप तंवर, पुष्पेंद्र कुमार, देवानंद, रवि कुमार, मनोज कुमार, अंकुश व बिरादरी के अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन: भटौली कला पंचायत मे आयोजित दून कोली समाज की बैठक में भाग लेते कोली समुदाय के लोग

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube