Document

कांगड़ा: मारपीट के पांच दोषियों को को कोर्ट ने सुनाई सजा

कोर्ट, HPPSC: Result of Judicial Services Combined Examination 2023

कांगड़ा|
कांगड़ा न्यायालय ने मारपीट के पांच दोषियों को सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी किया है। फैसला अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश शिखा लखनपाल की अदालत ने सुनाया। दो दोषियों की मौत हो चुकी है।
सरकार की ओर से मामले की पैरवी अधिवक्ता श्वेता ने की।

kips1025

उन्होंने बताया कि मामला अक्टूबर 2016 का है। बकौल श्वेता, वेद प्रकाश निवासी भटियाल खड्ड-भाटी सकोट घर से बाहर कुत्तों को खाना डालने जा रहा था तो पांच लोग शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। वेद प्रकाश ने उन्हें झगड़ा करने से रोका तो पांचों ने उसे पीट दिया था।

पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना कांगड़ा में मामला दर्ज करवाया था। केस की सुनवाई के दौरान कुलदीप कुमार व उत्तम चंद की मौत हो चुकी है। अदालत ने रविंद्र कुमार, रवि कुमार व अश्विनी कुमार को धारा 341 के तहत एक माह की सजा, धारा 325 में दो साल की सजा व 2000 रुपये जुर्माना व धारा 504 के तहत एक माह की सजा व 500 रुपये का जुर्माना किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube