Document

शिमला: आधी रात को एटीएम उखाड़ रहे शातिर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

शिमला: आधी रात को एटीएम उखाड़ रहे शातिर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

शिमला|
न्यू शिमला थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार घटना शुक्रवार रात रात 2:32 बजे खलीणी चौक के पास पंजाब नेशनल बैंक में पेश आई है। जहाँ एक शातिर लोहे की रॉड लेकर एटीएम केबिन में दाखिल हुआ और उसे खोलने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।

kips1025

पुलिस कांस्टेबल ने एटीएम में एक व्यक्ति को देखा जो इसे तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपित उस वक्त एटीएम में ही मौजूद था। पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोचा। आरोपित की की पहचान सौरभ निवासी गांव लाेह, डाकघर जुन्गा के ताैर पर हुई है। इससे पहले जिला शिमला जुब्बल में भी एक व्यक्ति काे एटीएम में ताेड़फाेड़ करने के मामले में गिफ्तार किया जा चुका है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube