सोलन|
जिला सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर जाबली के समीप लुटेरों ने एक एटीएम लूटने की कोशिश की। शातिरों ने बैंक के बाहर लगे एटीएम का शटर काट दिया। गनीमत यह रही कि चोर एटीएम मशीन तक नहीं पहुंच सके और केवल शटर ही काट पाए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।