Document

नालागढ़ में तैनात ईएसआईसी के इंस्पेक्टर को बिजलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

रिश्वत

नालागढ़।
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में तैनात ईएसआईसी के इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है। जिसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

kips1025

मिली जानकारी मुताबिक नालागढ़ के कंसलटेंट दिनेश कुमार की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने दबिश दी। दिनेश कुमार के अनुसार राज्य कर्मचारी बीमा निगम का इंस्पेक्टर विश्वजीत उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। जिसके पश्चात उसने विजिलेंस को सूचित किया।

विश्वजीत ने दिनेश कुमार को सोमवार को पैसा लेकर नालागढ़ के कार्यालय में बुलाया था। विजिलेंस ने पैसों पर रंग लगाया था। जैसे ही दिनेश ने विश्वजीत को पांच हजार रुपये दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि दिनेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने इंस्पेक्टर को ट्रैप किया और उसे रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने इंस्पेक्टर के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube