काँगड़ा|
नूरपुर भाजपा मंडल द्वारा संगठनात्मक जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का की सदस्यता रद्द किए जाने के प्रस्ताव के बाद उन्होंने वन मंत्री के एवं स्थानीय विधायक राकेश पठानिया के खिलाफ अपनी सदस्यता को रद्द किए जाने को लेकर गुब्बार निकाला है।
रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि वह वर्षाें से भाजपा से जुडे़ रहे और टिकट की दौड़ में उन्हें पीछे कर दिया गया। अब जब समय आया है तो उन्हें कहकर पार्टी की सदस्यता से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है कि वह पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं होते हैं।
पत्रकारों के साथ बातचीत में रणबीर सिंह निक्का ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया मंत्री बनकर अपना ही विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस नुरपुर में परिवारवाद की राजनीति नहीं करने देंगे। पार्टी अगर निकाल देगी तो नूरपुर की जनता मेरे राजनीतिक जीवन का फैसला लेगी।