प्रजासत्ता|
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान कर दिया है| इस साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2021 को किया जा रहा है| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है|
पिछले साल भी कोरोना संकट के चलते 75 फीसदी अंक की बाध्यता से छूट दी गई थी| शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा|
भारत के शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है| केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जी एडवांस बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है, ऐसे में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 75 फीसदी अंक वाले पात्रता मानदंड को इस बार भी हटा दिया गया है|
निशंक ने कहा, “आईआईटी में दाखिले के लिये जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है|” उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी|
उन्होंने एक वेबिनार के जरिये कहा, “छात्र जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख, प्रावधान, पात्रता संबंधी नियमों को लेकर लगातार सवाल कर रहे थे| पिछली बार कोविड-19 की वजह से विषम परिस्थितियां थीं. अब भी छात्र इससे उबर नहीं पाए हैं, इसे ध्यान में रखकर इस बार भी आईआईटी में एडमिशन के लिए 75 फीसदी अंकों की पात्रता मानदंड को हटा दिया गया है| छात्रों के पास तैयारी के लिए काफी वक्त है, वे अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं|”
सरकार ने जेईई मेन 2020 पास करने वाले उन छात्रों को सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की अऩुमति दी है जो कोरोना महामारी के चलते जेईई एडवांस 2020 नहीं दे पाए थे| इन छात्रों को जेईई मेन 2021 देने की जरूरत नहीं है, इन्हें सीधा जेईई एडवांस 2021 में बैठने का मौका मिलेगा|
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी। परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे