Document

हमीरपुर : पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाई सोने के आभूषण और ढाई लाख रुपए चोरी की वारदात

हमीरपुर : पुलिस ने 5 घंटे में सुलझाई सोने के आभूषण और ढाई लाख रुपए चोरी की वारदात

हमीरपुर।
हमीरपुर जिला की नादौन पुलिस ने चोरी की एक घटना को 5 घंटों के अंदर सुलझाते हुए चोरी किए हुए सभी आभुषणों और पैसों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

kips

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 10 मार्च को शिकायतकर्ता बलदेव चौधरी निवासी गांव भदरोल तहसील नादौन जिला हमीरपुर ने थाना नादौन में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिन पुर्व जब शिकायतकर्ता अपने परिवार सहित अपने खेतों में काम करने गया था तो किसी अजनबी व्यक्ति ने इनके घर से 70 ग्राम सोने के आभुषण चुरा लिए थे जिनकी किमत लगभग रु 2,50,000/- (मु0 दो लाख पचास हजार रुपये) तक है।

शिकायतकर्ता ने अपने निजी तौर पर अपने चोरी हुए आभुषणों को ढुंढने का पूरा प्रयास किया परन्तु जब शिकायतकर्ता को कामयाबी नहीं मिली तो वह आज थाना नादौन में शिकायत करने आया।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियोग संख्या 31/22 दिनांक 10-03-2022 अधीन धारा 454, 380 भा0दं0सं0 पंजीकृत करके प्रभारी थाना नादौन निरीक्षक योग राज ने अपनी टीम सहित तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 घंटों के अंदर चोरी हुए सभी आभुषणों को बरामद करके आरोपी महिला निवासी गांव भदरोल तहसील नादौन जिला हमीरपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। तथा उक्त अभियोग में अगामी कार्रवाई जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube