हमीरपुर।
हमीरपुर जिला की नादौन पुलिस ने चोरी की एक घटना को 5 घंटों के अंदर सुलझाते हुए चोरी किए हुए सभी आभुषणों और पैसों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 10 मार्च को शिकायतकर्ता बलदेव चौधरी निवासी गांव भदरोल तहसील नादौन जिला हमीरपुर ने थाना नादौन में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिन पुर्व जब शिकायतकर्ता अपने परिवार सहित अपने खेतों में काम करने गया था तो किसी अजनबी व्यक्ति ने इनके घर से 70 ग्राम सोने के आभुषण चुरा लिए थे जिनकी किमत लगभग रु 2,50,000/- (मु0 दो लाख पचास हजार रुपये) तक है।
शिकायतकर्ता ने अपने निजी तौर पर अपने चोरी हुए आभुषणों को ढुंढने का पूरा प्रयास किया परन्तु जब शिकायतकर्ता को कामयाबी नहीं मिली तो वह आज थाना नादौन में शिकायत करने आया।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर अभियोग संख्या 31/22 दिनांक 10-03-2022 अधीन धारा 454, 380 भा0दं0सं0 पंजीकृत करके प्रभारी थाना नादौन निरीक्षक योग राज ने अपनी टीम सहित तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 घंटों के अंदर चोरी हुए सभी आभुषणों को बरामद करके आरोपी महिला निवासी गांव भदरोल तहसील नादौन जिला हमीरपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। तथा उक्त अभियोग में अगामी कार्रवाई जारी है।