बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस के विशेष जांच दल ने 1.236 किलोग्राम चरस सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान साहिल निवासी मकान नंबर 1520, सेक्टर 38, वेस्ट डीएमसी चंडीगढ़, देवल शर्मा निवासी मकान नंबर 1690/3 अंबाला, हरिंदर कुमार निवासी डाकघर छोटी बधाई जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, गगनदीप सिंह निवासी मकान नंबर 1777, सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ व जितेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 852, प्रीत कालोनी अंबाला के रूप में हुई।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चंडीगढ़ नंबर की एक कार में चरस ले जा रहे हैं। पुलिस ने बद्दी के बगलैहड़ गांव के समीप पुल पर कार को रोका और तलाशी लेने पर चरस बरामद की। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि चरस कहां से लाए थे।