नाहन|
सवर्ण आयोग की मांग को लेकर सिरमौर से शिमला जा रहे प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच देर रात झड़प हो गई। बताया जा रहा है इस झड़प में पुलिस के चार जवान घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे दोसड़का के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान शिमला की ओर कूच कर रहे सवर्ण आयोग समर्थकों को पुलिस ने रोक लिया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने स्वर्ण आयोग समर्थकों को रोककर यह समझाने का प्रयास किया कि राजधानी में सीआरपीसी धारा-144 लागू है। इसी बीच कार्यकर्ता आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। इसी दौरान काफी संख्या में सवर्ण आयोग समर्थक नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर दोसड़का के पास पहुंच गए। इस दौरान अचानक पुलिस और आयोग समर्थकों के बीच बहस बढ़ गई। अंधेरे में किसी ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस और सवर्ण आयोग समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस की ओर से बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया गया। तो वही सवर्ण आयोग समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पत्थर व शराब की खाली बोतलें बरसा दीं।
जानकारी के अनुसार अधिकतर सवर्ण आयोग समर्थक नाहन और श्री रेणुका जी की तरफ से शिमला की ओर जा रहे थे। इस दौरान एडिशनल एसपी बबीता राणा, थाना प्रमुख मानवेंद्र ठाकुर और काफी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच चुके थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोसड़का के पास शिमला रोड पर बैरिकेड्स लगा दिए थे।
झडप की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोसड़का पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तुरंत ही भेज दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात आईपीसी की धारा 147,148,149, 323, 325 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी धारा को भी शामिल किया गया है।
उधर जिला सिरमौर पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल ने बताया कि दोसड़का में हुए घटनाक्रम में पुलिस के चार जवान घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कालेज लाया गया है।