शिमला|
सयुंक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हक की आवाज उठाने वालों के तबादले कर रही, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार शक्तिशाली है वह कुछ भी कर सकती,लेकिन कर्मचारी नगर निगम व विधानसभा चुनावों में इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे।
वीरेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ जयचन्दों की बातों में आ रहे, जिसके कारण सरकार को नुकसान होगा। उन्होंने सरकार पर बदले की कार्यवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारीयों की आवाज उठाने वालों को सरकार तबादलों का तोहफा दे रही। उन्होंने कहा कि वो अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे। उन्होंने कहा कि सरकार आज कर्मचारी को दबाने का कामकर रही और जो आवाज उठाता उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तबादलों से डरने वाले नहीं है।