Document

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पालमपुर को बताया जिला, नए जिले बनाने पर सियासत फिर गर्म

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पालमपुर को बताया जिला, नए जिले पर सियासत फिर गर्म

प्रजासता|
हिमाचल प्रदेश में नए जिलों के गठन को लेकर बीते दिनों से कई चर्चाएँ चल रही थी। हालांकि, सरकार की ओर से कोई नया जिला न बनाए जाने का बयान आने के बाद सभी चर्चाएँ बंद हो गई थी लेकिन एक बार फिर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल पालमपुर को जिला बताए जाने के बाद चर्चा का बाजार गरम हो गया है।

kips1025

दरअसल केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट है जिसमे पालमपुर को जिला पालमपुर लिखा गया है। गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “हिमाचल प्रदेश के जिला पालमपुर में NH-154 के पठानकोट-मंडी खंड (पैकेज- IIA) के सिहुनी से रजोल को 4-लेन में पुनर्वास एवं उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए ₹ 696.65 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।”

हालांकि यह टायपिंग के दौरान हुई एक गलती भी हो सकती है, लेकिन इसकी वजह से नए जिला बनाये जाने को लेकर चर्चा फिर से होनी शुरू हो गई है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि कहीं पालमपुर को जिला बनाए जाने की इनपुट केन्द्रीय मंत्री तक भी जा पहुंची है। इसलिए केन्द्रीय मंत्री ने पालमपुर को जिला घोषित कर दिया।

बता दें कि पिछले काफी समय से कई नेता कांगड़ा को तोड़कर नए जिले बनाने की मांग करते आ रहे हैं। सार्वजनिक मंचों पर से भी इन नेताओं द्वारा लगातार कांगड़ा के टुकड़े करके अपने-अपने क्षेत्रों को जिला बनाने की होड़ लगी हुई है। सोशल मीडिया सहित बड़े मीडिया संस्थानों में भी हिमाचल में नए जिला बनाए खबरे काफी ट्रेड में रही। हालांकि हिमाचल में नए जिले बनाने को लेकर समय समय पर मांग उठती रहती है। क्योंकि 1971 के बाद हिमाचल में नए जिले का गठन नहीं हुआ है। सूबे में मौजूदा समय में 12 जिले हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube