Document

प्रतिबंधित झंडों को लेकर उपजे विवाद पर हिमाचल के सीएम का बड़ा बयान

Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला|
पंजाब में प्रतिबंधित कुछ झंड़ों को लेकर हिमाचल आए युवाओं को लेकर जो विवाद हुआ था उस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं से हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वाहनों में झंडे और पोस्टर विवादित थे जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया गया है। राज्य सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है। इस मामले पर कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब में रोका गया इसकी भी जानकारी मांगी गई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसके पीछे विशुद्ध शरारती तत्वों का हाथ है और वे माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर मुख्य सचिव को आदेश दिए गए थे कि वो पंजाब सरकार के साथ बातचीत करें। उन्होंने कहा कि इस पर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत हुई है। आगे से ऐसा न हो उसको लेकर आश्वस्त किया है।

kips1025

बता दें कि पंजाब से हिमाचल आ रहे श्रद्धालु वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगार बेखौफ घूम रहे थे। इन झंडों में हथियार के अलावा भिंडरावाला के फोटो भी लगे हुए थे। ऊना और मंडी में पंजाब के ऐसे वाहनों को रोका गया। पुलिस ने ऐसे चौपहिया और दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तो विवाद बढ़ गया और पंजाब में भी हिमाचल नंबर की गाड़ियों को रोका गया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube