सोलन।
सोलन पुलिस की SIU को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि C.R.P.F. गेट धर्मपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी न0 HP 64- 4528 में बैठे व्यक्ति चिट्टे / हैरोईन की खरीद फरोख्त का काम करते है।
जिस सूचना पर पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में सुनील कुमार, पुत्र प्रकाश ठाकुर, निवासी गांव कुमारड़ी, डाकघर देलगी, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन व सन्नी ऐदबान, पुत्र शम्मी ऐदबान, निवासी H.No. A-23, हिमगीरी एन्कलेव बुराड़ी अथोटि दिल्ली बैठे हुए मिले तथा उपरोक्त गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के भीतर से कुल 11.20 gm चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 21, 29 ND & PS Act. के अंतर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सोलन पुलिस को और से मामले की पुष्टि की गई।