प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में पहली अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होने से तहत अंग्रेजी शराब महंगी होगी, जबकि देसी शराब सस्ती होगी। मंडी में जहरीली शराब कांड के बाद अब शराब की बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन करके शराब की वैद्यता स्रोत का पता चलेगा। इससे जहरीली शराब की घटना रोकने में मदद मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से शराब की प्रमाणिकता जांच के लिए मोबाइल एप से इसकी सुविधा मिलेगी।
बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांचवा बजट पेश किया था। चुनाव से ठीक पहले इस बजट में मुख्यमंत्री ने हर तबके का ख्याल रखा। इस बजट में शराब को महंगी किया गया, मुख्यमंत्री जयराम ने शराब की बोतल पर अब 2 रुपये गोवंश सेस लगाने की घोषणा की। वहीं जहरीली शराब का पता लगाने के लिए सरकार अब मोबाइल एप लॉन्च करेगी। जिससे बोतल पर लगे होलोग्राम को स्कैन कर लगेगा शराब के वैध स्रोत का पता लग जाया करेगा।