Document

काली टिब्बा मंदिर चायल में 3 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सहित दो दर्जन कार्यकर्ता आप में शामिल, कांग्रेस में VIP कल्चर से नाखुश https://bit.ly/3NHNi60

– आचार्य सुमित भारद्वाज अपनी वाणी से करेंगे भगवान की कथा का गुणगान
सोलन । जिला सोलन के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चायल के मुख्य प्रसिद्ध शक्तिपीठ काली टिब्बा मंदिर चायल में नवरात्रों के शुभ अवसर पर 3 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल तक भगवान की अति प्रिय कथा श्रीमद् भागवत का शुभारंभ होगा। मां जगदंबा भगवती की कृपा से काली टिब्बा मंदिर चायल के संस्थापक महंत श्री श्री 1008 शंभू भारती जी महाराज के आशीर्वाद से कथा का आयोजन किया जा रहा है।

kips1025

जिला सिरमौर निवासी कथा प्रवक्ता आचार्य सुमित भारद्वाज अपनी मधुर वाणी से भक्तों को अमर कथा का रसपान करवाएंगे। पूज्य गुरुदेव शंभू भारती जी महाराज ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वह नवरात्र के शुभ अवसर पर माता के मंदिर में आकर श्रीमद् भागवत रूपी अमृत का रसपान करें। उन्होंने कहा कि यह अमृत देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। वह बहुत बड़भागी है, जो कथा प्रांगण में आकर भगवान की कथाओं का रसपान करेंगे ।

अमृततुल्य श्रीमद् भागवत कथा भक्तों के जीवन से अनेकों प्रकार के कष्टों को दूर करती है। गुरुदेव ने कहा कि 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। 3 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 9 अप्रैल तक कथा प्रवचन दोपहर 12 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा । भक्तों के लिए प्रतिदिन कथा के बाद भंडारे का आयोजन रहेगा । 10 अप्रैल को पूर्णाहुति के दिन कथा का समय प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। उसके बाद प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रभु प्रेमी मैया के दरबार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर दिव्य कथा का लाभ प्राप्त करें । नवरात्रों में अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना करें और अपने जीवन को धन्य करें।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube