बाबा बालक नाथ मंदिर द्वियोटसिद्ध से माथा टेककर वापस जा रहे पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा टैंपो बंगाणा-ऊना हाइवे पर रविवार को सायं 5 बजे के करीब हरिनगर में गहरी उतराई में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस हादसे में 28 के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बंगाणा तथा थानाकलां अस्पताल ले जाया गया है। प्राथमिक उपचार के उपरांत करीब 5 श्रद्धालुओं को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है जहां से एक गंभीर घायल को पीजीआई रैफर कर दिया गया है।
टैम्पो पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई तथा दुर्घटना के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि टैम्पो झाडिय़ों के बीच फंस गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि हरिनगर में पंजाब के श्रद्धालुओं का टैम्पो पलटा है। पुलिस उक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है।