ऊना|
ऊना जिला में वर्ष 2021 में सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं ने लिखित परीक्षा न होने पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर से डीसी कार्यालय परिषद तक रोष रैली निकाली। पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट सुमित गौतम की अध्यक्षता में सैकड़ों युवाओं ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज उठाई।
प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि करीब 1 साल पूर्व जिला के लगभग 400 युवाओं ने सेना भर्ती रैली के दौरान शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक 1 साल बीत चुका है। लेकिन अभी भी युवाओं की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर कोई सूचना साझा नहीं की गई है।
लिखित परीक्षा के लिए युवाओं को कोरोना का हवाला दिया जा रहा है। जबकि पुलिस , राजनीतिक,आर्थिक व अन्य गतिविधियां सामान्य रुप से चल रही हैं। युवाओं ने कहा कि उम्र सीमा पार होने के बाद सेना भी युवाओं को जगह नहीं देगी। युवाओं ने सेना से जल्द लिखित परीक्षा करवाने की मांग की है। इसके अलावा युवाओं ने मांग उठाई कि सेना भर्ती का ग्राउंड क्लियर कर चुके युवाओं को 2 साल की आयु सीमा में रिलैक्सेशन दी जाए, ताकि वो लिखित परीक्षा में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकें।