Document

शिमला : एनडीपीएस एक्ट मामले में दिल्ली से 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट मामले में दिल्ली से 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

शिमला|
शिमला पुलिस के रामपुर थाना की स्पेशल टीम ने चिट्टा सप्लाई करने वाले दो विदेशी मुख्य चिट्टा तस्करों को दिल्ली से धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर थाने में प्राथमिकी संख्या 41/22 यू/एस 21 एनडी एंड पीएस एक्ट दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7.15 ग्राम चिट्टा / हेरोइन और 1.14 ग्राम क्रिस्टलीय पदार्थ (एमडीएमए) बरामद किया था।

kips1025

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पाया गया कि आरोपी दो विदेशी चिट्टा तस्करों से नशे की खेप खरीदकर लाए थे। इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया। जिसके बाद नशीली पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को रोकने/तोड़ने के लिए शिमला पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज पर काम किया और दिल्ली से 02 अफ्रीकी नागरिकों को धारा 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल मामले की जांच आगे जारी है।शिमला पुलिस की थर्फ़ से गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube