प्रजासत्ता।
ऊना जिला में पंचायत प्रधान पद के प्रत्याशी को मात्र
एक ही वोट मिलने का मामला सामने आया है। जबकि इस प्रत्याशी के घर के ही छह वोट बताए जा रहे हैं। जिला ऊना में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला हरोली की ग्राम पंचायत में सामने आया है।
बता दें कि जिला ऊना में की इस पंचायत में प्रथम चरण में हुए चुनावों में हरोली क्षेत्र के इस गांव में 17 जनवरी को चुनाव हुए थे, जिनमें नामजद ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें एक प्रत्याशी को केवल एक ही वोट मिला है बताया जा रहा है कि जब रविवार देर सायं मतगणना हुई, तो ग्राम पंचायत में कुल 809 मत पड़े थे, जिनमें से 15 मत अस्वीकृत कर दिए गए थे, जबकि मान्य मतों की संख्या 794 निकली थी।
मतगणना में चुनावों का ब्यौरा देते हुए रिर्टनिंग ऑफिसर ने जब प्रत्याशियों के वोटों की क्रमवार गिनती की तो प्रधान पद के विजयी प्रत्याशी को 247 मत पड़े थे, जबकि दूसरे नंबर के प्रत्याशी को 228 वोट पड़े। तीसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को 183, चौथे नंबर पर रहे उम्मीदवार को 135 मत पड़े। पांचवें नंबर पर इस प्रत्याशी को मात्र एक वोट ही पड़ा है।