कुल्लू|
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस हाईड्रो पावर लिमिटिड बड़ाग्रां डाकखाना पलीकुहल तहसील मनाली द्वारा पुरूष अभ्यर्थियों के लिये विभिन्न पदों हेतु कार्यालय मे साक्षात्कार रखे गये हैं । जिसमे दो पद इलैक्ट्रीशियन, एक पद फीटर व एक पद कुक का भरा जाना है । अभ्यार्थी 16,अप्रैल-2022 से पहले अपना आवेदन रोजगार कार्यालय कुल्लू मे जमा करवा सकते हैं या व्हाटसएप नम्बर 7807236019 पर भी भेज सकते हैं|
अभ्यर्थियों को ईलैक्ट्रिशियन पद के लिये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से डिप्लोमा व फीटर के लियेे भी दो साल का डिप्लोमा व दोनों पदों हेतु हाईड्रो पावर से 3 साल का अनुभव तथा कुक के लिये भी 4-5 साल का खाना बनाने का अनुभव होना चाहिये। सभी पदों हेतु आवेदकों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिये । ईलैक्ट्रिशियन व फिटर को 12000 से 15000 रूपये तक व कुक को 10500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा तथा कार्य करने का स्थान बड़ाग्रां ही रहेगा ।
अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय के फोन नम्बर 01902-222522 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।