Document

सुंदरनगर: नौकरी के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों को लाखों का चूना, पुलिस के पास पहुंचा मामला

मामला दर्ज shimla news Solan News

मंडी|
प्रदेश भर में बेरोजगारो का लगातार शोषण हो रहा है। हैरानी की बात यह है पुलिस प्रसाशन की नाक के नीचे सरेआम चल रहे ठगी के धंधे पर सभी आंखे मुदे बैठे है। मामला सुन्दरनगर का है जहाँ पर लंबे समय से युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने वालो फर्म मैन पावर जिस पर 420 का मुकदमा 2021 में बीएसएल थाना सुन्दरनगर में दर्ज है। पुनः नई फर्जी फर्म हिमाचल अनम्प्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटिड सुन्दरनगर के कलोहड में खड़ी कर प्रदेशभर के बेरोजगारों को ठगी का शिकार बना रहे है।

kips

पिछले 3-4 माह में ही फर्म ने बड़ी चालाकी से तकरीबन 18 लाख की ठगी को अंजाम दिया। इस गोरखधंधे में फर्जी कम्पनी बड़े मीडिया संस्थानों में पेड न्यूज लगा कर भोले भाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं। नवनियुक्त कम्पनी स्टाफ ममता और विजय कुमार ने बताया कि अविनाश शर्मा हिमाचल अनम्प्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटिड का डायरेक्टर है। साथ ही एक है अश्वनी गुलेरिया जो इस फर्म से जुड़ा हुआ है।

इस फर्जी फर्म का ब्रांच मैनेजर HR HP बने हुए हैं। लोगों से पिछले कई वर्षों से रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी कर अवैध तौर पर लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं। यह फर्म सुंदरनगर से क्लोहड मार्ग पर नजदीक शीतला माता मंदिर सुन्दरनगर में स्तिथ है।

इन्होंने फरवरी 2022 में तकरीबन 400 लोगों से 1870 रुपए टैस्ट और इंटरव्यू फिर नौकरी लगाने के नाम पर लिए। जिसमें से 374 की लिस्ट मो. नम्बर के साथ सलग्न है। यह पैसा अविनाश शर्मा अपने अकाउंट और गूगल-पे के माध्यम लेता है। वहीं जो लोग कार्यलय में नौकरी को आते हैं उनसे कैश लेता है उन्हें रसीद नहीं देता है। मार्च में इसने 300 के करीब लोगों से 1880 प्रति व्यक्ति जो कि तकरीबन 5-6 लाख बनते इकट्ठे किए हैं। वहीं अप्रैल में 45 लड़कियों से ऑफिस कॉर्डिनेटर की भर्ती के लिए अपने कार्यलय में 370 रुपए प्रति लड़की कैश लिए है। यह लोग समय समय पर फर्जी नौकरियो जिसमें स्टाफ नर्स, कंडक्टर, सिक्युरिटी गार्ड, भूतपूर्वक सैनिकों के लिए नौकरियां, ड्राइवर और विभिन्न पदों के लिए फर्जी नौकरियों की पोस्ट ऐड व खबर के माध्यम से निकालते हैं।

शिकायतकर्ता कर्ता द्वारा इस बाबत डीजीपी हिमाचल प्रदेश,आयकर व आबकारी विभाग,विजलेंस को शिकायत प्रेषित कर कड़ी कार्यवही की मांग की है ताकि लोगो की खून पसीने की कमाई लूट से बचाया जा सके और ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे हो।
ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई है कार्यवाही की जा रही है।
-अंकुर शर्मा,थाना प्रभारी सुन्दरनगर

वहीँ मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज हुई है जिस पर जाँच शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कम्पनी के खिलाफ लगे आरोपों पर जांच के बाद ही कुछ कह पाएगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube