Document

Una

गगरेट: संदिग्ध परिस्थियों में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही छानबीन

गगरेट: संदिग्ध परिस्थियों में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही छानबीन

ऊना|
थाना गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 में पेट्रोल पंप के सामने वाली गली में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान क्लोह निवासी रोबिन पुत्र राज कुमार के टूर पर हुई है। शुरुवाती जानकारी के अनुसार मामला नशे की ओवर डोज़ का लग रहा है लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी।

kips

जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को संकरी गली में मृत देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त करवाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर शव मिला है उस स्थान पर अक्सर तीन चार युवक बैठते थे। अक्सर लोगों ने युवक साथी उसके साथियों को इस स्थान पर बैठे हुए देखा है। अब ये मामला हत्या का है या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई है इसका।खुलासा तो पुलिस जांच में ही होगा लेकिन अंदाज़ा ये भी लगाया जा रहा है कि शायद चिट्टे की ओवरडोज़ के कारण ये मौत हुई है । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस आगामी कारवाई कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊनाअर्जित सेन ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा, पुलिस मामलें की तफ्तीश कर रही है

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube