अनिल|राजा का तालाब
पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत गत गुरुवार रात लगभग सवा नौ बजे अज्ञात वाहन चालक ने राहगीर दीपक प्रकाश (32) पुत्र प्रेम प्रकाश व आकाश को टक्कर मार दी थी। इस दौरान दीपक प्रकाश की मौत हो गई थी। जबकि आकाश को मामूली चोटें आईं थीं। इस बीच चालक वाहन को भगाकर ले गया था। पुलिस ने इस विषय में केस दर्ज कर लिया था तथा छानबीन में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
इस दौरान पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। तथा चालक शिवदेव निवासी अगाहर के खिलाफ धारा 304ए, 279, 337 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया ने पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालने के उपरांत पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई। वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।