Document

ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, चालक मौके से फरार

ट्रक की टक्कर से तेंदुए की मौत, चालक मौके से फरार

पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। घटना बीती रात करोंदावाली घाटी नजदीक सुखचैनपुर के पास पेश आई।

kips

हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार एक टाटा-407 हरियाणा नंबर के ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।वहीं मृतक तेंदुए को आगामी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया है। मामले की जांच जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube