Document

कुल्लू: व्यास में कूदी 22 साल की कॉलेज छात्रा, मौत

मीडिया से बातचीत में

कुल्लू।
कुल्लू जिला के भूतनाथ ब्रिज से शुक्रवार को एक छात्रा ने व्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। शनिवार को छात्रा का शव व्यास नदी से बरामद कर लिया गया है। 

kips

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को अनामिका (22) पुत्री सुरेन्द्र कुमार केलांग, जिला लाहौल स्पीति ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी। शनिवार को छात्रा का शव व्यास नदी से शमशी के पास बरामद किया गया है। अनामिका राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

हालांकि छात्रा की तलाश शुक्रवार को ही शुरू कर दी थी, लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था। वहीं, शनिवार को शव बरामद कर लिया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही हैं। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube