कुल्लू|
कुल्लू में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 182 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित थाना पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उनसे पूछताछ चल रही है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने थाना बंजार के अन्तर्गत पाहली में नाका लगाया हुआ था। पुलिस यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति हैप्पी निवासी गांव पुखरी डाक घर ब्रेहीण तहसील सैंज जिला कुल्लू को रेाक कर तलाशी ली।
पुलिस ने उसके कब्जा से 1 किलो 182 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हे कि वे नशीला पदार्थ कहां से लेकर आए थे।