Document

कुम्हारहट्टी के समीप दो गाड़ियों में टक्कर

सोलन। धर्मपुर सोलन वाया बढ़ोग नेशनल हाइवे कुमारहट्टी के समीप मारूति सुजुकी सर्विस स्टेशन के समीप दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार HP 28B5892 सोलन से धर्मपुर की तरफ जा रहे थे की कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक DL4CBB1275 नंबर कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से आते हुए सामने से आ रही गाड़ी HP 28B5892 को टक्कर मार दी, और मौके से गाड़ी भागा कर सर्विस स्टेशन की पार्किंट में घुसा दी। इसके बाद दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार सभी लोग होटल में चले गए। हादसे के बाद HP 28B5892 के चालक राजेश कुमार ने पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोन कर दिल्ली नंबर कार चालक को बुलाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर दोनों के बयान दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल ने लाई जा रही है। हादसे की जांच के लिए मौके पहुंचे आईओ ने बताया कि

सोलन।
धर्मपुर सोलन वाया बढ़ोग नेशनल हाइवे कुमारहट्टी के समीप मारूति सुजुकी सर्विस स्टेशन के समीप दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। जानकारी अनुसार HP 28B5892 सोलन से धर्मपुर की तरफ जा रहे थे की कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक DL4CBB1275 नंबर कार तेज रफ्तार में गलत दिशा से आते हुए सामने से आ रही गाड़ी HP 28B5892 को टक्कर मार दी,और मौके से गाड़ी भागा कर सर्विस स्टेशन की पार्किंट में घुसा दी।

kips1025

इसके बाद दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार सभी लोग होटल में चले गए। हादसे के बाद HP28B5892 केचालक राजेश कुमार ने पुलिस को सूचित किया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फोन कर दिल्ली नंबर कार चालक को बुलाया जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर दोनों के बयान दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल ने लाई जा रही है। हादसे की जांच के लिए मौके पहुंचे आईओ ने बताया कि मनोज कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों में आपसी समझौता नामा पुलिस पेश किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube