Document

वॉलीबॉल में कलवारी विजेता, देहुरी बना उपविजेता

-देहुरी मेले की खेल प्रतियोगिता का समापन
-पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ठाकुर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
सैंज:-
सैंज की बनोगी देहुरी में आयोजित मेले में बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । आयोजक दुर्गा युवा क्लब ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए कहा की मेले आपसी भाईचारे और एकता के प्रतीक है वही खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है खेल भावना का होना हमारे जीवन में अनुशासित व सुव्यवस्थित होना सिखाती है ।

दुर्गा युवा क्लब के प्रधान राजकुमार ने मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि वॉलीबॉल ग्यारह टीमों ने भाग लिया जिनमें फाइनल राउंड के लिए कलवारी व देहुरी टीमें पहुंची । जिनमें कलवारी ने देहुरी को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर दी । इस दौरान दुर्गा दास व चमन राणा इत्यादि उपस्थित रहे ।

kips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube