बद्दी|
कुर्सी हथियाने के लिए किसी भी हद तक जाना भाजपा की फितरत है और पूरा देश जानता है कि भाजपा खरीद फरोख्त से सत्ता हथियाने में माहिर है। नप में कुर्सी के लिए जिस तरह से सत्ता और अफसरशाही का दुरूपयोग किया गया उससे बद्दी की जनता भली भांति परिचित है। ईमान और जमीर बेचकर कुर्सी हथियाने वालों से ईमानदारी और विकास की उम्मीद करना बेनामी है।
ईमान बेचकर कुर्सी हथियाने वालों से ईमानदारी और विकास की उम्मीद बेनामी
