Document

गणतंत्र दिवस के ठीक पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
गणतंत्र दिवस पर एक ओर किसान रैली और दूसरी ओर देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने में दिल्ली पुलिस लगी है। इसी दौरान पुलिस के कान तब खड़े हो गए जब उन्हें पता चला कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जांच के बाद नारे लगाने वाले तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

kips

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने तीन युवती और 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सामने आई ये कहानी
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों ने बताया कि वे इंडिया गेट घूमने आए युवक-युवतियों ने युलु बाइक किराए पर ली। इस बाइक से वे रेस लगा रहे थे। इस दौरान एक दूसरे का नाम भारत और पाकिस्तन समेत दूसरी कंट्री के नाम पर रखा।

इसी दौरान वे धीमी आवाज में ही सही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। हालांकि ये सब करना उनको महंगा पड़ गया है। पुलिस अभी उनसे और पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि देश में इस तरह के नारे लगाना अपराध है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube