Document

निजी बस चालक को चलती बस में पड़ा दिल का दौरा,HRTC के चालक की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा

दिल का दौरा

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला में जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस के चालक को सीट पर ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

kips

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस जैसे ही जाहू बस अड्डा से बाहर निकलने लगी तो चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसकी साथ वाली सीट पर बैठे रामपुर डिपो के एचआरटीसी बस चालक ने जैसे ही यह स्थिति देखी तो तुरंत हैंड ब्रेक दबाकर बस को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जिस समय यह घटना पेश आई उस समय बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अगर एचआरटीसी चालक संतोष कुमार बस में नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। संतोष कुमार ने जब चालक की हालत देखी तो तुरंत बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए साथ लगते एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रेफर किया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube