हमीरपुर|
हमीरपुर जिला में जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस के चालक को सीट पर ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस जैसे ही जाहू बस अड्डा से बाहर निकलने लगी तो चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसकी साथ वाली सीट पर बैठे रामपुर डिपो के एचआरटीसी बस चालक ने जैसे ही यह स्थिति देखी तो तुरंत हैंड ब्रेक दबाकर बस को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जिस समय यह घटना पेश आई उस समय बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अगर एचआरटीसी चालक संतोष कुमार बस में नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। संतोष कुमार ने जब चालक की हालत देखी तो तुरंत बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए साथ लगते एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रेफर किया गया है।