प्रजासत्ता|
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों की मंगलवार को प्रबंध निदेशक के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद अब 30 मई को 4000 सरकारी बसों के पहिए थम जाएंगे। बता दें कि एचआरटीसी प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद ड्राइवर यूनियन ने 29 मई रात 12:00 बजे से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रबंधन निदेशक एचआरटीसी ने मंगलवार को ड्राइवर यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया था। बैठक में यूनियन की सभी मांगें मानने से इनकार किया। बैठक में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, लंबित नाइट ओवर टाइम जारी करने पर चर्चा भी हुई लेकिन ओवरटाइम जारी करने पर भी सहमति नहीं बन पाई।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि प्रबंधन केवल जून महीने का नया वेतनमान देने की मांग मान रहा है। उनकी अन्य मांगों को प्रबंधन नजरअंदाज कर रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने 29 मई की रात 12 बजे से 30 मई की रात 12 बजे तक एचआरटीसी की भी बसें नहीं चलाने का फैसला लिया है।
ड्राइवर यूनियन पहले ही परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव, एमडी एचआरटीसी को नोटिस दे चुकी है। नोटिस में 24 घंटे की हड़ताल से सरकार और प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है। यूनियन ने कहा, उनकी हड़ताल से होने वाले नुकसान के लिए अब सरकार व प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
बता दें कि हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई की रैली से एक दिन पहले 4000 सरकारी बसों के पहिए थमने से भाजपा की मुश्किले बढ़ जाएगी। बीजीपी का लक्ष्य ने रैली में 50 हजार लोग इकट्ठे करने का है। ऐसे में यदि बसें नहीं चलती हैं तो इतनी भीड़ जुटना मुश्किल हो सकता है।