ऊना|
हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत जिला पुलिस ने भारी मात्रा में चूरा पोस्त पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार ऊना जिला में पंडोगा चेकपोस्ट पर पुलिस ने ट्रक से 6 किलो 772 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान कांटे निवासी हरजीत सिंह के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पुलिस पंडोगा चेकपोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर जांच की तो उसमें से 6 किलो 772 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने हरजीत के खिलाफ के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।