स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. एसबीआई (SBI) नोटिफिकेशन 2022 जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। बैंक ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर (Channel Manager Facilitator), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (Channel Manager Supervisor) और सपोर्ट ऑफिसर (Support Officer) के कुल 641 पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों (retired bank staff) से आवेदन मांगे हैं.।