Document

Una

ऊना: महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बना सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज

Sirmour News: Una News: MMS बनाकर वायरल करने की दी धमकी

ऊना|
ऊना जिला के अंब में महिला की फोटो एडिट कर अश्लील बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला ने गांव के ही 2 लोगों पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व 506 आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

kips

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस थाना अंब में दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके ही गांव के दो लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे बदनाम करने की शाजिश रची और इसके लिए उन्होंने फोटोशॉप पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

महिला को जब इस बात का पता चला तो पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दी। महिला का आरोप है कि आरोपियों से उसे जान का भी खतरा है। महिला ने पुलिस से मांग उठाई है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी जान की सुरक्षा की जाए।

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अंब इल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube