धर्मशाला में प्रस्तवित युवा संकल्प रैली को प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मीडिया को जारी बयान में कहा गया कि यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी युवा मोर्चा की रैली में हिस्सा लेंगे। बयान में कहा गया कि युवा मोर्चा ने इस रैली को एतिहासिक बनाने के लिए संगठनात्मक जिला मंडी ने आज विभिन्न मंडलों में बैठकों का आयोजन किया और सभी कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारी और उसे सफल बनाने से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बयान में कहा गया कि नरेंद्र मोदी ना केवल देश के अपितु विश्व के सबसे लोकप्रिय और ताकतवर नेता हैं और युवाओं में उनके लिए एक अलग ही जोश दिखता है। बयान में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जिला भर में हर बूथ पर बीस बीस युवाओं की टीम गठित की है जो निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए जुनून के साथ कार्य करते हैं और पार्टी का प्रचार प्रसार करते हैं। बयान में कहा गया कि हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमी है और इसके लगभग हर घर से सैनिक निकलता है और देश की सीमाओं की रक्षा करता है। मोदी सरकार ने सैनिकों के कल्याण और देश की रक्षा नीति के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं और उनकी यह कार्यप्रणाली और निडर स्वभाव के कारण वे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। आज भारतवर्ष मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में विश्वशक्ति बन कर उभरा है और पूरा विश्व भारत की तरफ आशा की दृष्टि से देख रहा है। बयान में कहा गया कि नरेंद्र मोदी के प्रति ऐसी दीवानगी आज तक किसी दुसरे नेता के लिए कभी देखी नहीं गई है। बयान में कहा गया कि धर्मशाला युवा विजय संकल्प रैली की सफलता में मंडी जिला युवा मोर्चा बड़ चढ़ कर हिस्सा लेगा और पंद्रह हजार से ज्यादा युवा रैली में हिस्सा लेंगे। बयान में कहा गया कि इस रैली के सफल आयोजन के बाद कांग्रेस मुक्त हिमाचल को सुनिश्चित किया जाएगा और मिशन रिपीट का मार्ग प्रशस्त होगा।