सिरमौर जिला के पांवटा साहिब की कोंच वैली के समीप आज यमुना नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मनीष कुमार (20) निवासी कलेसर ट्रैक्टर लेकर यमुना नदी में बजरी लेने गया था। यहां जब मनीष ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर जोड़ रहा था तभी वह ट्रॉली के नीचे आ गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जैसे ही इस हादसे का पता कोंच वैली गांव के ग्रामीणों को लगा तो वह मौके पर पहुंचे। किसी तरह मनीष को वहां से निकालकर निजी गाड़ी में निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पहले सिविल अस्पताल लाया गया है।
डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।