शिमला|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरूष कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। हरियाणा के पंचकुला में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रदेश की पुरूष कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है और इसके लिए टीम के सभी सदस्य, टीम कोच व मैनेजर सहित समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है।