मंडी|
इंटरनेट मीडिया की दोस्ती नाबालिग को महंगी पड़ गई। करसोग उपमंडल की रहने वाली एक लड़की इंटरनेट मीडिया पर कुमारसैन के युवक के संपर्क में आई। युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत स्वजन से की तो उन्होंने पुलिस थाना करसोग में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंटरनेट मीडिया की दोस्ती में ज्यादातर इस तरह के मामले आते हैं। नाबालिगों को इस मामले में जागरूक होने की जरूरत है।