शिमला|
एचआरटीसी परिचालक वर्ग नया वेतन मान मिलने पर नाखुश है। जहां नया वेतन वृद्धि होकर मिलना चाहिए था वहां नया वेतनमान कम करके दिया जा रहा है। परिचालक वर्ग प्रबंधन के इस फैसले से नाखुश है।
परिचालक वर्ग का कहना है कि पहले हमे 2400 ग्रेड पे दिया जाता था, अब नया वेतन मान में इसको बढ़ाये जाने की उम्मीद थी पर इसको बढ़ाने के बजाय कम कर 1900 ग्रेड कर दिया गया है। परिचालकों का कहना हैकि वह तीसरी श्रेणी के कर्मचारियों में आते है तो हमे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का वेतन क्यों दिया जा रहा है, और यह कैसा नया छठा पे स्केल है जिसको बढ़ाने के बजाए कम कर के दिया जा रहा है।
परिचालक वर्ग का काना ई कि इससे पहले परिचालक वर्ग और लिपिक वर्ग का वेतन सम्मान था। अभी हमारी सरकार व मुख्य प्रबंधक से हमारी मांगे हैं पहले की तर्ज पर परिचालक वर्ग को पहले की भांति लिपिक वर्ग के समान वेतन दिया जाए जो कि पहले भी दिया जाता।
परिचालक वर्ग न प्रबंधन से जल्दी इस गलती को ठीक करने की माँग की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस गलती को ठीक नहीं किया गया तो परिचालक वर्ग को आंदोलन का रास्ता अपना पड़ सकता है जिसका जिम्मेदार स्वयं सरकार और निगम प्रबंधन होगा।
परिचालक वर्ग का कहना है कि वह तब तक इस वेतन मान को नहीं लेंगे जब तक इस गलती को ठीक नहीं किया जाता। समस्त परिचालक वर्ग ने माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री व निगम प्रबंधन से मांग है कि इस वेतन विसंगति को तुरंत दुरुस्त किया जाए और परिचालकों को लिपिक वर्ग के समान वेतन वृद्धि करके दिया जाए।