Document

सुंदरनगर में ऑटो ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

सग

मंडी|
मंडी के सुंदरनगर में निर्माणाधीन फोरलेन पर गुरुवार दोपहर ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

kips

जानकारी के अनुसार, अमन पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गांव व डाकघर टिक्कर अपनी बाइक पर सवार को सुंदरनगर की ओर आ रहा था। इसी दौरान नौलखा में पीछे से एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां दोपहर बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मंडी जिला की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस थाना धनोटू में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube