राजगढ़|
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के हाबन कस्बे से शराब के ठेके का सेल्समैन 2 लाख 56 हजार 270 रुपये की शराब लेकर फरार हो गया है। एल 14 ला इसेंस धारक राजेश एंड कंपनी सोलन के प्रबंधक हेमराज ने राजगढ़ पुलिस थाना में चोरी व हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में हेमराज ने बताया कि राजगढ़ यूनिट के तहत पडने वाले ठेका शराब एल-14 हाब्बन में बोनी ठाकुर पुत्र मिलखी राम ठाकुर गांव बिडडा कघर दरबार तैहसील धर्मपुर जिला मंडी को पिछले करीब 1 वर्ष से बतौर सेलजमैन रखा था। 23 जून को समय करीब 10 बजे दिन इसे हाब्बन से स्थानिय निवासी राम सरूप ने फोन कर पुछा कि हाब्बन का ठेका शराब बंद क्यों है। जिस पर इसने ठेका शराब हाब्बन में कार्यरत बोनी ठाकुर को उसके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो बोनी ठाकुर की फोन काल डाइवर्ट की हुई थी जो कि बाद में बंद पाया गया।
जिसके कुछ समय बाद यह अपने स्टाफ के सदस्य के साथ हाब्बन पहुंचा, तो ठेका शराब L-14 में ताला लगा पाया गया। उसके साथ स्थानिय ग्राम पंचायत के उपप्रधान व गांव के प्रमुख व्यक्तियों को मौका पर बुला कर उनकी मौजूदगी में ठेका शराब में लगे ताले को तोड़ कर ठेके के अंदर रखे स्टाक को चैक किया। तो चैक करने पर स्टाक में देसी शराब मार्का सन्तरा नंबर 1 की बोतले, अदे, पवे, बियर, अंग्रेजी शराब की बोतलें व आदे सहि त कुल 998 नग गायब पाए गए। जिसकी कुल की मत 2 लाख 56 हजार 270 रुपये की अंग्रेजी शराब, देसी शराब व बीयर के स्टाक रजिस्टर के अनुसार बनती है।
इन्होंने अपनी ओर से बोनी ठाकुर को हर जगह तलाश किया, मगर बोनी ठाकुर का अभी तक कोई पता न चला। तो बुधवार शाम को राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। बोनी ठाकुर सेल्जमैन ने ठेका हाब्बन L-14 से स्टाक रजिस्टर के अनुसार 2,56,270 रुपए का गबन किया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टि
की है।